- जमीन विवाद बना मौत की वजह: दो आरोपी गिरफ्तार
- सगे भाइयों का विवाद बना त्रासदी, पिटाई से एक की मौत
- रास्ते के झगड़े में गई जान: हत्या में बेटा और पिता गिरफ्तार
देहरादून: देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र के गोरखपुर में 13 जुलाई 2025 को रास्ते को लेकर हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। घटना में दो सगे भाइयों के बीच हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें एक भाई पप्पू की मौत हो गई। मृतक के बेटे मनोज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार राजू और उसके बेटे सागर ने पप्पू को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा, जिससे गंभीर चोटें आने के बाद उसकी मृत्यु हो गई।
इस मामले में पटेल नगर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई 2025 को दोनों आरोपियों राजू (59) और उसके बेटे सागर (26) को गोरखपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी के नेतृत्व में व0उ0नि0 कुलदीप शाह, का0 विरेन्द्र ग्वाल और का0 विपिन कुमार शामिल रहे। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।