भीमताल: भीमताल क्षेत्र में शराब की ओवर रेटिंग को लेकर मिल रही शिकायतों के आधार पर उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक द्वारा भीमताल स्थित शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं से एमआरपी से अधिक मूल्य वसूले जाने की शिकायत सही पाई गई। साथ ही दुकान का स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं मिला और उपभोक्ताओं से स्वाइप मशीन के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा था, जो नियमानुसार गलत है। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी जा रही है। उपजिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य लेना कानूनन अपराध है और भविष्य में यदि इस प्रकार की कोई भी शिकायत सामने आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शराब दुकान में ओवर रेटिंग का खुलासा, SDM नवाजिश ने पकड़ी गड़बड़ी, VIDEO…
