हल्द्वानी में चैन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा, ज्वेलर्स सहित तीन गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी बरामद

Spread the love

हल्द्वानी— हल्द्वानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी टीपी नगर एवं चौकी मंडी में महिलाओं के साथ हुई दो अलग-अलग चैन स्नेचिंग की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। 18 अप्रैल एवं 20 अप्रैल 2025 को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं के गले से पेंडेंट झपट लिए थे और मौके से फरार हो गए थे।

इन मामलों में हल्द्वानी थाना में 24 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रह्लाद नारायण मीणा ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए और विशेष पुलिस टीमों का गठन किया।

गठित टीमों ने रुद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं और पंतनगर क्षेत्रों सहित घटनास्थलों के आसपास लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।

दिनांक 27 अप्रैल 2025 को टांडा बैरियर से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया:

  • फिरोज गांधी, पुत्र नंद राम, निवासी पदमपुर, थाना मिलक, जनपद रामपुर (पूर्व में 4 आपराधिक मामलों में शामिल)
  • मुन्ना उर्फ चुना, पुत्र दुनी, निवासी आगापुर ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर (हिस्ट्रीशीटर)

गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से लूट का सामान बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अकेली महिलाओं और बुज़ुर्गों को निशाना बनाकर सुनसान जगहों पर चैन स्नेचिंग करते थे और लूटे गए आभूषण रामपुर स्थित एक ज्वैलर को बेच देते थे।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने ज्वैलर उमेश रस्तोगी, पुत्र बनवारी लाल, निवासी ज्वालानगर एवं संचालक केआर ज्वेलर्स, को भी गिरफ्तार किया है। उसने लूटी गई ज्वेलरी खरीदकर अपराध में सहयोग किया था।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य – प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा (चौकी प्रभारी मंडी), उपनिरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल ललित मेहरा, अरुण राठौर और अनिल टम्टा – शामिल रहे।

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹2500 के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *