कालाढूंगी-नैनीताल। रविवार को कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब गुड़गांव निवासी 6 लोगों की इनोवा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सभी यात्री नैनीताल घूमने के बाद गुड़गांव लौट रहे थे।
हादसा होते ही आसपास के स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हालांकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार सभी की जान खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
कालाढूंगी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमेश पंत हेड कांस्टेबल फारूक, कांस्टेबल अमनदीप, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
घायलों में 26 वर्षीय शशि कुमार, 28 वर्षीय अभिषेक कुमार, 30 वर्षीय पारस बतरा, 27 वर्षीय खुशाल खंडेलवाल, 27 वर्षीय साकेत सत्यम और चालक 43 वर्षीय तरुण कुमार शामिल हैं।