सोशल मीडिया विवाद ने पकड़ा तूल, प्रदेश की सियासत तक मचा हड़कंप

Spread the love

हरिद्वार। उत्तराखंड में राजनीतिक और सामाजिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे कथित झूठे और भ्रामक आरोपों को लेकर शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम की सामाजिक छवि से जुड़ा होने के कारण अब सीधे तौर पर प्रदेश की राजनीति में नई बहस और टकराव का कारण बन गया है। संगठनों की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी पत्नी उर्मिला राठौर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जानबूझकर भ्रामक और मिथ्या बयान दिए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य दुष्यंत कुमार गौतम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है। शिकायत में कहा गया है कि रविदास पीठ में वर्चस्व की राजनीति के चलते यह विवाद गहराया है और इसका सीधा असर पूरे रविदासी समाज की भावनाओं पर पड़ा है।

तहरीर के अनुसार, सोशल मीडिया पर झूठे वीडियो और खबरें प्रसारित कर लाखों अनुयायियों के बीच भ्रम और आक्रोश फैलाने की कोशिश की जा रही है। इससे समाज में रोष और वैमनस्य का माहौल बन रहा है। संगठन का दावा है कि लगाए गए आरोपों का कोई न्यायसंगत या विधिक आधार नहीं है और यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यह केवल किसी व्यक्ति विशेष की छवि का सवाल नहीं, बल्कि पूरे रविदासी समाज के सम्मान और सामाजिक सौहार्द से जुड़ा मुद्दा है। इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। जहां समर्थक इसे सामाजिक नेतृत्व को कमजोर करने की कोशिश बता रहे हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों में इसे आपसी वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। अब सबकी नजर पुलिस की कार्रवाई और इस विवाद के राजनीतिक असर पर टिकी हुई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *