ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, 22 अक्टूबर 2024 को थाना पटेलनगर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चन्द्रबनी चौक के पास बुद्दा मोहल्ला तिराहा स्थित एक दोमंजिला घर में छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मौके से 6 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, 1 लाख 1 हजार रुपये नकद, 7 बैंक पासबुक, 10 चेकबुक, 20 एटीएम कार्ड, 8 क्यूआर कोड, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए। पकड़े गए अभियुक्त ‘विन आई 20’ नामक ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा लगाने का काम करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा खिलाते थे। उनके द्वारा मोबाइल उपयोगकर्ताओं को एक पॉप-अप संदेश भेजा जाता था, जिसे क्लिक करने पर ग्राहक को एक नंबर मिलता था। यह नंबर व्हाट्सएप से लिंक कर सट्टेबाजी की प्रक्रिया शुरू की जाती थी। अभियुक्त ग्राहकों से ऑनलाइन डिपॉजिट स्लिप भेजकर बैंक डिटेल्स हासिल कर, लेन-देन करते थे। जीतने पर ग्राहक व्हाट्सएप पर संपर्क कर अपने पैसे निकाल सकते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

  1. सलमान (23), निवासी कैराना, शामली, उ.प्र.
  2. गुलजार खान (26), निवासी ओखला, दिल्ली
  3. शाहरुख (24), निवासी शाहपुर, मुजफ्फरनगर, उ.प्र.
  4. वसीम (24), निवासी शाहपुर, मुजफ्फरनगर, उ.प्र.
  5. समीर (20), निवासी मुजफ्फरनगर, उ.प्र.
  6. मोईन (19), निवासी मनसुरपुर, मुजफ्फरनगर, उ.प्र.
  7. जुबैर (19), निवासी दौघट, बागपत, उ.प्र.
  8. अकरम (28), निवासी तावली, मुजफ्फरनगर, उ.प्र.

पुलिस टीम में उ.नि. देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, उ.नि. धनीराम पुरोहित, अ.उ.नि. महेन्द्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल सुनीत कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अरशद अली, कांस्टेबल आबिद अली और कांस्टेबल विकास कुमार शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *