देहरादून: उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सहसपुर, एएनटीएफ टीम, एवं औषधि/एफडीए विजिलेंस टीम ने 5 दिसंबर 2024 को लांघा रोड स्थित काया साइकिल गोदाम के पास “ग्रीन हर्बल” नाम की फैक्ट्री में अवैध रूप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयों और सिरप की बड़ी मात्रा में बरामदगी की थी।
इस कार्रवाई में तीन अभियुक्तों – संजय कुमार, शिवकुमार और रहमान को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22(सी)/29 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं, मामले में दो अन्य अभियुक्त ऋषभ जैन और कन्हैया लाल फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।

पुलिस की सतत निगरानी और मुखबिर तंत्र की मदद से आखिरकार 14 दिसंबर 2024 को फरार अभियुक्त कन्हैया लाल को बस स्टेशन हर्बटपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में कन्हैया लाल ने नकली दवाइयों के निर्माण के लिए अलग-अलग फैक्ट्रियों से कच्चा माल लाने की जानकारी दी। पुलिस अब इस जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त कन्हैया लाल पुत्र मोर मुकुट सिंह, निवासी ग्राम नागल घनी, थाना सादाबाद, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश है। वर्तमान में वह प्रगति विहार, थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र 42 वर्ष बताई गई है।
इस सफल कार्रवाई में थाना सहसपुर के व.उ.नि. विकास रावत, उ.नि. सतेन्द्र भाटी (विवेचक) और कानि. मंदीप गिरी शामिल रहे। पुलिस द्वारा नकली दवाओं के इस नेटवर्क पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।