हल्द्वानी: मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरेली रोड स्थित 11 नंबर क्षेत्र में एक अवैध नूडल्स और सॉस फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की गई। माहेश्वरी नूडल्स के नाम से संचालित इस फैक्ट्री में न केवल नूडल्स और सॉस बनाए जा रहे थे, बल्कि पानी के बताशे और प्लास्टिक की बोतलों का निर्माण भी किया जा रहा था।
एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में जिला अभिहित अधिकारी संजय सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में एक्सपायरी प्रोडक्ट, गंदगी और खराब सामग्री बरामद की गई।
अधिकारियों के पूछताछ के दौरान फैक्ट्री संचालक स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा और फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।
प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बनाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले एक अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की जा चुकी है।
