नैनीताल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सूचित किया जाना है कि
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मानसून सीजन में अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत मानवीय आधार पर विभागों को अगस्त माह के अंत तक आवासीय भवनों का ध्वस्तीकरण न किए जाने के निर्देश दिए हैं ।
इस एक माह की अवधि में विभिन्न विभाग अतिक्रमण का भौतिक सर्वे और आपत्ति निस्तारण की कार्यवाही करेंगे ।
सभी विधिक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अगस्त के बाद अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी ।
माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के क्रम में विभागों को अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।