हल्द्वानी। मर्चुला क्षेत्र में सोमवार को हुए बस दुर्घटना के एक गंभीर घायल मरीज को बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से हेली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हुए थे, जिनमें से एक मरीज की हालत नाजुक होने के कारण उसे उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया।
सिटी मैजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी ने बयान देते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है और आवश्यकता अनुसार अन्य मरीजों को भी उन्नत चिकित्सा के लिए भेजा जाएगा।