हल्द्वानी: राजपुरा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेता की गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। भाजपा के ओबीसी जिलाध्यक्ष की गाड़ी से दो पेटी शराब पकड़ी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी मौके पर पहुंचे।
ललित जोशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी जाति और धर्म की राजनीति करने के बाद अब चुनाव में शराब का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा सनातनी-सनातनी का नारा देती है, लेकिन रात के अंधेरे में शराब बांट रही है। क्या यह हमारा धर्म सिखाता है?” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को अपनी हार का अहसास हो चुका है और वे शराब के जरिए वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।


जोशी ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए धनबल और शराब का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा, “यदि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में युवाओं को रोजगार दिया होता, तो आज यह स्थिति नहीं होती।” जोशी ने दावा किया कि शराब बांटकर भाजपा गरीबों के बीच विवाद पैदा कर रही है और चुनावी नियमों का उल्लंघन कर रही है।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने कहा कि 23 जनवरी को जनता भाजपा की जाति-धर्म और शराब बांटने की राजनीति का करारा जवाब देगी। उनका कहना था कि यह चुनाव विकास और पारदर्शिता का है, न कि धन और शराब के सहारे जीतने का।
इस घटना के बाद, चुनावी माहौल में हलचल पैदा हो गई है और इस मुद्दे को लेकर दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
