फर्जी प्रमाण पत्र कांड: हल्द्वानी में प्रशासन का एक्शन, सीएससी सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Spread the love

हल्द्वानी: हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत नैनीताल प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है और सीएससी सेंटरों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। हाल के दिनों में तहसील में कार्यरत वेंडर्स की जांच की गई तथा हल्द्वानी के खानचंद मार्केट स्थित कई सीएससी सेंटरों पर भी निरीक्षण किया गया। कार्रवाई के दौरान कई केंद्र बंद पाए गए जबकि कुछ संचालक मौके से गायब हो गए। कई केंद्रों में अनियमितताएँ सामने आने के बाद लगभग 48 प्रमाण पत्रों के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी कार्य हेतु अपनी सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय केवल मूल दस्तावेज ही अपलोड करें। फोटोस्टेट या अपूर्ण दस्तावेज लगाने से असुविधा होती है और ऐसे मामलों की शिकायत पर कार्रवाई भी की जा सकती है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि फर्जीवाड़े और गलत प्रमाण पत्र बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *