
हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरानगर खनन गेट के निकट एक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से आगे जंगल में एक व्यक्ति की शव वृक्ष से लटकी हुई मिली। मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह तोमर (66 वर्ष) निवासी शिवाजी कॉलोनी, फार्म नंबर 3, देवलचौड़, हल्द्वानी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, इस घटना की सूचना देर शाम वन विभाग द्वारा थाना बनभूलपुरा को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
थानाध्यक्ष निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। मौके पर मिले हालात के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।
