हल्द्वानी: रेलवे प्रशासन लंबे समय तक सुस्त रहने के बाद अब “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत एक्शन मोड में आ गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में काम तेज कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन क्षेत्र के चारों ओर वर्षों से फैले अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है।
इस क्रम में रेलवे, वन विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम और स्थानीय पुलिस की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक हल्द्वानी तहसील में आयोजित की गई, जिसमें रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जों की पहचान कर उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक के तुरंत बाद संयुक्त टीम ने हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और आज से अतिक्रमण चिन्हित करने का सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
सर्वे के आधार पर एक समेकित रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके पश्चात अतिक्रमण हटाने की विधिवत कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जनहित और रेलवे विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिया जाएगा ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद उत्पन्न न हो। प्रशासन को उम्मीद है कि इस अभियान से रेलवे की भूमि को पुनः अधिग्रहित कर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास और स्टेशन के आधुनिकीकरण में तेजी लाई जा सकेगी।