किच्छा: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसटीएफ ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ किए गए इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने समस्त जनपदों में ड्रग्स पर प्रभावी निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन्हीं आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान महिंद्रा फैक्ट्री के पास, एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक खुले मैदान से 62 वर्षीय हेरोइन तस्कर भगवान दास कालरा, पुत्र दयानंद, निवासी आवास विकास, किच्छा, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 174.6 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह हेरोइन वह लालपुर निवासी अमन और दरऊ निवासी सावेज उर्फ समीर से लेकर आया था और हल्द्वानी क्षेत्र के अर्जुन को बेचने जा रहा था।
एसटीएफ द्वारा की गई पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी सामने आए हैं जिनके खिलाफ आगे अलग से कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है। इस अभियान में एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टीम के निरीक्षक पावन स्वरुप सहित उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद और मोहित जोशी शामिल रहे। वहीं थाना खटीमा पुलिस टीम से एसआई बसंत प्रसाद, आरक्षी किशोर कुमार और मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान में भाग लिया।
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराध का हिस्सा न बनें। नशा तस्करी की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड को दें। एसटीएफ की ओर से संपर्क के लिए नंबर 0135-2656202, 9412029536 भी जारी किए गए हैं।