हल्द्वानी: हल्द्वानी के गोलापार तल्ला पजाया क्षेत्र में रावत कॉलोनी के नाम से काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने आज सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा दिया। करीब 3 हेक्टेयर भूमि पर बनाई गई इस कॉलोनी में 125 से अधिक प्लॉट अवैध रूप से बेचे जा चुके थे। पहले भी इस पर चालानी कार्रवाई की गई थी, बावजूद इसके प्लॉटिंग का कार्य बंद नहीं हुआ।
इस कार्रवाई का नेतृत्व प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ला ने किया। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट ए. पी. बाजपेई, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जेसीबी मशीनों से प्लॉटों की बाउंड्री वॉल को गिराकर ज़मीन को समतल किया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध प्लॉटिंग या निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई नगर क्षेत्र में अनियंत्रित शहरीकरण पर अंकुश लगाने और भू-माफियाओं के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे प्लॉट खरीदने से पहले वैध दस्तावेजों की जांच अवश्य करें।
