हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी के नव निर्वाचित महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट और माननीय पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह 07 फरवरी 2025, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम दोपहर 01 बजे से श्री रामलीला मैदान, हल्द्वानी में होगा।
इस शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम के सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि शपथ लेंगे, और हल्द्वानी के विकास की दिशा में अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प करेंगे।
स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों को इस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

