देहरादून: आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के तहत दून पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
दिनांक 09 जनवरी 2025 को प्रेमनगर पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सूचना मिली कि टी स्टेट रोड पर बुलबुल चौक के पास एक व्यक्ति चरस बेचने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 37 वर्षीय सत्यकांत गौरव, निवासी ग्राम कीटगंज, प्रयागराज (हाल पता स्मिथ नगर, थाना प्रेमनगर, देहरादून) को गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
पूछताछ में सत्यकांत ने स्वीकार किया कि वह मोरी सांकरी, उत्तरकाशी के एक तस्कर से सस्ते दाम पर चरस खरीदता था और उसे देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था। उसने कुछ अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी दी, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में NDPS एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम में शामिल सदस्य:
- प्रेमनगर पुलिस: उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी, कांस्टेबल मनोज कुमार (1687), कांस्टेबल प्रवीण कुमार (646)।
- एएनटीएफ टीम: उपनिरीक्षक दीपक मैठानी, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार।