
हल्द्वानी। सर्दियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी अलर्ट मोड में आ गया है। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा सभी रैनबसेरों में अलाव जलाने एवं गर्म पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके।
नगर आयुक्त ने बताया कि इसके साथ-साथ शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों—जैसे प्रमुख चौराहे, रोडवेज स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन—पर भी अलाव जलाने के आदेश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से संचालित रहे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
नगर निगम की टीमों को लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, जिससे ठंड के मौसम में आमजन, विशेषकर बेसहारा व यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

