काठगोदाम: गणपति विसर्जन के दौरान काठगोदाम रानीबाग में एक अप्रिय घटना घटित हुई जब वेद प्रकाश पुत्र बसंत लाल, निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान थाना बनभूलपुरा, उम्र 45 वर्ष, विसर्जन के दौरान गौला नदी में बह गए।
वेद प्रकाश की जान को खतरा देखते हुए मौके पर तैनात हे0का0 जल पुलिस नैनीताल के कर्मी प्रताप गड़िया ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और वेद प्रकाश को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया।
इस साहसिक कार्य के लिए वेद प्रकाश के परिजनों और साथियों ने नैनीताल पुलिस का गहरा आभार व्यक्त किया और उनकी तत्परता और पेशेवर दक्षता की सराहना की।