हल्द्वानी। नैनीताल-उधमसिंह नगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी लगातार प्रचार में जुटे हैं, वहीं पीएम मोदी की आज रुद्रपुर में हुई रैली को लेकर उन्होंने कहा पीएम मुखिया हैं देश के यहां आए अच्छा है पर उनके लच्छेदार भाषणों में अब जनता नहीं फंसनी वाली, भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा के कितने ही स्टार प्रचारक आ जाएं पर देश की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
प्रदेश में भाजपा सरकार आज तक जमरानी आईएसबीटी जू, स्टेडियम,रिंग रोड,आरटीओ के मामले पर जनता को छलते आई है अब जनता के पास मौका है भाजपा से सवाल पूछने का और मोदी जी की रैली से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, जीत इस बार जनता की होगी और जनता को कांग्रेस को पूरा समर्थन प्राप्त है।