हल्द्वानी: “ऑपरेशन रोमियो” अभियान: महिला सुरक्षा के लिए 40 हुड़दंगिए गिरफ्तार महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया। यह अभियान उन व्यक्तियों पर केंद्रित है, जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं या बिना वजह रात्रि में सड़कों पर अशांति फैलाते हैं।
महिला सुरक्षा को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर, नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शहर में व्यापक स्तर पर यह अभियान शुरू किया। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना और शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
14 दिसंबर 2024 को सायं 8 बजे से रात 11 बजे तक हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की गई। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, मुखानी, और काठगोदाम सहित अन्य पुलिसकर्मियों और पीएसी बल के साथ यह कार्रवाई की।
इस दौरान क्रियाशाला रोड, आईटीआई रोड, कालाढूंगी रोड और लामाचौड़ के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने और बिना कारण मोटरसाइकिल से हो-हल्ला करने वाले कुल 40 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद 81 पुलिस एक्ट के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। साथ ही, उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी देकर परामर्श के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हल्द्वानी शहर के परिजनों और आमजन ने नैनीताल पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है।


