नैनीताल पुलिस की सट्टेबाजों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी, फिर 02 सट्टेबाजों को किया 35 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में दिनेश चंद्र जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव व पुलिस टीम द्वारा आज सायं में मंगलपड़ाव क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाने के लिए गस्त/चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मंगलपड़ाव क्षेत्रांतर्गत स्थित अंबेडकर नगर से सट्टे की खाईबाडी करते हुए 02 सट्टेबाजो को 35,340 रुपए, 12 सट्टा पर्ची, 02 पैन, कैलकुलेटर, 02 डायरी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में 13 जुआ अधिनियम में अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

अभियुक्त गुलशन कुमार सागर पुत्र बनवारी लाल सागर निवासी अंबेडकरनगर मंगल पड़ाव उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 32,500 रू, 07 सट्टा पर्ची, 01 पैन, 01 डायरी, कैलकुलेटर, देव सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना निवासी उपरोक्त, उम्र–20 वर्ष के कब्जे से 2,840 रू, 01 डायरी, 05 सट्टा पर्ची, 01 पैन मिली।

पुलिस टीम में दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव, Add Si मान सिंह, कानि० श्री संतोष सिंह, कानि० श्री भूपाल सिंह।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *