हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में यातायात समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। इसे लेकर व्यापार मंडल और विभिन्न संस्थाएं लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन देकर समाधान की अपील कर रही हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन को चिन्हित करने की पहल की है। साथ ही, वे शहर में अतिक्रमण की स्थिति का भी जायजा ले रहे हैं और जनता से सहयोग की अपील कर रहे हैं।
महापौर की अपील: महापौर गजराज बिष्ट ने जनता से अपील की है कि हल्द्वानी शहर हम सभी का है और इसे अतिक्रमण मुक्त, सुंदर और सुरक्षित बनाने में सभी को नगर निगम व प्रशासनिक इकाइयों का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनमानस को एक सुंदर और सुरक्षित शहर में रहने का अनुभव मिले।


अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में नगर निगम और पुलिस के सहयोग के लिए महापौर स्वयं उपस्थित रहे। मंगलवार को नगर निगम की खाली जमीनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें गांधीनगर, प्रेम सिनेमा के सामने, जवाहर नगर, जाम फैक्ट्री और टनकपुर रोड स्थित नगर निगम का गोदाम शामिल रहे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की कि कुछ लोग अपनी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी कर चले जाते हैं, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।
महापौर के निर्देश: महापौर ने नगर आयुक्त को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। उनकी इस पहल को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया और उन्होंने महापौर का आभार व्यक्त किया।

