पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर महापौर बिष्ट का बयान: शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों से संवेदना

Spread the love

हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर नगर निगम हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह हमला मानवता पर सीधा प्रहार है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए सख्त निर्णयों से पाकिस्तान को जरूर सबक मिलेगा।

महापौर बिष्ट ने कहा कि इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति मिले।उन्होंने कहा कि पूरा देश आज इन परिवारों के साथ खड़ा है और आतंकवाद के विरुद्ध हर नागरिक की भावना एकजुट है। महापौर ने विश्वास जताया कि भारत सरकार की सख्त नीति के चलते ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आतंकवाद का खात्मा तय है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *