- अवैध गतिविधियों पर चिंता, ठेलेवालों से महापौर की अपील: नियमों का पालन जरूरी
- अवैध शराब बिक्री पर चिंता, ठेलेवालों से महापौर की सख्त अपील
- महापौर ने ठेलेवालों को दिया आश्वासन: ‘नियमों का पालन करें, समस्याओं का समाधान होगा
हल्द्वानी। नगर निगम में सोमवार को ठेला फल विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर महापौर गजराज बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। ठेला संचालकों ने प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए अपनी मांगें रखीं। इस पर महापौर गजराज बिष्ट ने आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक कर चर्चा की जाएगी।
महापौर बिष्ट ने बताया कि नगर में कुछ ठेलों पर अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके चलते प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया। उन्होंने ठेलेवालों से अपील की कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त न हों और अतिक्रमण न करें, जिससे आम जनता को असुविधा न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो ठेलेवाले नियमों का पालन करेंगे, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ठेला फल विक्रेता उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया। महापौर ने कहा कि नगर निगम ठेला संचालकों के अधिकारों की रक्षा करेगा लेकिन साथ ही शहर की स्वच्छता और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है।
