नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए ‘ड्रग्स मुक्त देवभूमि मिशन-2025’ अभियान को सफल बनाने के लिए नैनीताल जनपद की पुलिस और एसओजी टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में एसओजी और पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। हल्द्वानी कोतवाली और वनभूलपुरा में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 6540 नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद कीं।

एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा नगर निगम के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास, शांति नगर गली के पास से एक युवक जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 480 नशीले कैप्सूल और 600 गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह नशीली सामग्री लाइन नंबर 7 में इकराम नामक व्यक्ति बड़ी मात्रा में बेचता है।

इस जानकारी के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना वनभूलपुरा प्रभारी नीरज भाकुनी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ने अपनी टीम के साथ इकराम की तलाश की। जांच में इकराम की मोमबत्ती की दुकान से 5460 नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ये नशीली गोलियां और कैप्सूल ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद से खरीदकर हल्द्वानी में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए बेचता था।

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने जैनुल आबदीन पुत्र गौस उस्मान, उम्र 25 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर, बठी मस्जिद के पास, वनभूलपुरा, जिला नैनीताल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/60 के तहत मामला दर्ज किया। बरामदगी में 600 गोलियां ALPIF-0-5 (Alprazolam Tablets I-P-05 Mg) और 480 कैप्सूल Pyeevon Spas Plus (Dicyclomine Hcl & Acetaminophen Capsules) शामिल हैं।

इसी प्रकार थाना वनभूलपुरा पुलिस ने मो. इकराम पुत्र अब्दुल मनान, निवासी लाइन नंबर 7, सुनहरी मस्जिद की पूर्वी गली, थाना वनभूलपुरा, जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया। उसके पास से कुल 5460 कैप्सूल और गोलियां बरामद की गईं, जिसमें 04 डिब्बों में 960 कैप्सूल Pyeevon Spas Plus (Dicyclomine Hcl Tramadol Hcl Acetaminophen Capsules) और 15 डिब्बों में 4500 गोलियां ALRIF-0.5 Mg (Alprazolam Tablets IP 0-5 Mg) शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, भवाली कोतवाली पुलिस ने एक चरस तस्कर, वीरेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम और पोस्ट सूरी, भवाली, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 474 ग्राम अवैध चरस बरामद की और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

इस पूरी कार्रवाई में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, उ.नि. नरेंद्र कुमार, हे.कानि. ललित श्रीवास्तव, कानि. चंदन नेगी, कानि. राजेश बिष्ट, कानि. मो. अजहर, कानि. सतबीर सिंह, थाना वनभूलपुरा के प्रभारी नीरज भाकुनी, अपर उ.नि. पुष्कर आर्या, कानि. अरविंद बिष्ट, कानि. संतोष बिष्ट और म.का. करिश्मा मेहता समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

नशे के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स मुक्त देवभूमि मिशन-2025’ को सफल बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *