हल्द्वानी: माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के अनुपालन में प्रशासनिक सख्ती का असर देखने को मिला। मंगलवार को उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र के उजाला नगर स्थित नमरा मस्जिद के निकट नजूल भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की।
करीब 480 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली इस नजूल भूमि का बाजार मूल्य करोड़ों रुपये आँका गया है। लंबे समय से इस सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिन पर शासन स्तर से संज्ञान लिया गया।
कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा अतिक्रमण हटाकर भूमि को खाली कराया गया। साथ ही, नगर निगम की ओर से स्थल पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड स्थापित किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि यह भूमि उत्तराखंड सरकार की संपत्ति है तथा इस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करना दंडनीय अपराध है।
इस अवसर पर एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि, “सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार, सभी अवैध कब्जों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
