हल्द्वानी: निकाय चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण जारी होने के बाद चुनाव तैयारियां तेज हो गई हैं। कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में नगर निगम की सीट ओबीसी कोटे में गई है।
हल्द्वानी नगर निगम में कुल 60 वार्ड हैं और यहां 2,13,146 मतदाता हैं। आरक्षण जारी होने के बाद अब आपत्तियां दर्ज करने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि 22 दिसंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद आपत्तियों के निस्तारण के साथ आख्या शासन को भेजी जाएगी। इसके पश्चात ही अंतिम आरक्षण तय होगा।