
हल्द्वानी। UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर जहां बेरोजगार युवा लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्रियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार का बचाव किया है। हल्द्वानी में जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा और मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने अलग-अलग प्रेस वार्ता कर दावा किया कि UKSSSC का पेपर लीक नहीं हुआ है, बल्कि इसे लीक करने की साजिश थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की गई है। दोनों नेताओं ने कहा कि इस प्रकरण की जांच एसआईटी द्वारा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराई जा रही है और एक महीने के भीतर इसकी रिपोर्ट सामने आ जाएगी। दोषियों को नकल विरोधी कानून के तहत जेल भेजा जाएगा।
इस दौरान दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ युवाओं को राजनीतिक साजिश के तहत भड़काया जा रहा है और प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है। वहीं, सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा गया कि धामी सरकार ने अब तक 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां और 80 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है।
दोनों भाजपा नेताओं ने साफ किया कि प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
