- हाईवे पर टैक्सी लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद
- नकली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे लुटेरे,पुलिस ने पकड़ा
- टैक्सी बुकिंग बना जाल, हाईवे पर ड्राइवर से लूट
देहरादून: रायवाला थाना क्षेत्र में दिनांक 6 मई 2025 को हुई कार लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वादी राजेन्द्र सिंह राठौर, निवासी दुर्गा कॉलोनी, पटेलनगर, देहरादून ने थाना रायवाला में तहरीर देकर बताया था कि चार अज्ञात लोगों ने उनकी स्विफ्ट डिजायर टैक्सी (UK07TE0713) को देहरादून के आईएसबीटी से नजीबाबाद जाने के लिए 2500 रुपये में बुक किया था। सफर के दौरान रायवाला में एचपी पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे वन निगम चौकी के सामने इन सवारियों ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर कार रुकवाई और जब चालक राजेन्द्र कार से उतरा तो दो लोगों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल फोन, गाड़ी के कागजात सहित टैक्सी लेकर फरार हो गए।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना रायवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की पहचान के लिए पूर्व में जेल जा चुके अपराधियों की जानकारी जुटाई गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने नजीबाबाद रोड, हरिद्वार स्थित चंडीदेवी मंदिर के पास रोपवे क्षेत्र से लूटी गई टैक्सी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में अरमान पुत्र शफीक, ओसामा पुत्र राशिद और अली रजा पुत्र असलम शामिल हैं। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर नकली नंबर प्लेट HR-10-J-4242 लगाई थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चारों बिजनौर जिले के निवासी हैं और आपस में दोस्त हैं। घूमने के इरादे से देहरादून आए थे, लेकिन वापस लौटते समय जल्द पैसा कमाने के लालच में लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। लूटी गई कार का इस्तेमाल कर तीनों आरोपी दोबारा किसी अन्य लूट की घटना को अंजाम देने देहरादून लौट रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात में शामिल चौथा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस टीम मे प्र0नि0 बी0एल0 भारती, थाना रायवाला, नि0 मुकेश त्यागी, (प्रभारी एस0ओ0जी0 दे0दून), व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी, उ0नि0 विनय शर्मा, उ0नि0 आदित्य सैनी, उ0नि0 कुशाल सिंह रावत, का0 सचिन सैनी, का0 अनित
9- का0 नन्दकिशोर, का0 हंसरा, का0 नवनीत (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून), का0 मनोज (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून), का0 सोनी कुमार (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून), का0 शीशपाल (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून) मौजूद रहे।