- विदेशी छात्रा ने साथी छात्र पर दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप
- किराए के फ्लैट में हुई घटना का खुलासा
- नामजद आरोपी मूसा उर्फ MOSES LADU JAMES गिरफ्तार
- घटना के साक्ष्य और पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई
- फ्लैट मालिक पर विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी
देहरादून। 15 नवंबर 2024 को दिल्ली पुलिस के माध्यम से थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून को एक जीरो एफआईआर प्राप्त हुई, जिसमें एक विदेशी छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके शिक्षण संस्थान में ही पढ़ने वाले एक विदेशी छात्र मूसा उर्फ MOSES LADU JAMES ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन में मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और घटना की गहन जांच शुरू की। पीड़िता ने बताया कि वह मोहब्बेवाला स्थित अपने दोस्त के किराए के फ्लैट में 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित एक पार्टी में शामिल हुई थी, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और अन्य साक्ष्य जुटाए।

जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता ने इस घटना से पहले ही चंडीगढ़ में एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए 15 दिन का अवकाश अपने हॉस्टल से लिया था। घटना के बाद वह चंडीगढ़ चली गई थी।
पुलिस ने पीड़िता के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 20 नवंबर 2024 को नामजद आरोपी मूसा उर्फ MOSES LADU JAMES (24 वर्ष), S/O JAMES, निवासी NYAKORAN JUBA SOUTH SUDAN P. S. MUNUKI को क्लेमेंट टाउन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।
घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पता चला कि फ्लैट मालिक ने विदेशी छात्र को बिना पुलिस को सूचित किए अपने यहां रुकने दिया था। इस पर फ्लैट मालिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।
पुलिस टीम मे म०उ०नि० तनुजा शर्मा, का० अजय कुमार, का० सोमपाल सिंह शामिल रहे।