हल्द्वानी में बेटियों की सुरक्षा पर फोकस: असुरक्षित स्थानों की पहचान और समाधान पर कार्यशाला

Spread the love

हल्द्वानी: रेनबो एकेडमिक पब्लिक स्कूल, बरेली रोड हल्द्वानी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशोरियों के लिए एक महत्वपूर्ण “असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण, सवेंदीकरण व फीडबैक कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी बोरा, विकास परियोजना अधिकारी, ओखलकांडा द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों को असुरक्षित स्थलों के प्रति जागरूक करना और उनके अनुभवों को सुनकर संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक सुधार करवाना रहा। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने अपनी समस्याएं और अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कुछ असुरक्षित स्थानों पर अब सुधार देखा गया है — जैसे कि टेंपो चालक के पास वाली सीट हटाई गई है, टेंपो चालकों के लिए यूनिफॉर्म और आईडी अनिवार्य की गई है, और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। हालांकि कुछ स्थान अब भी पहले जैसी ही स्थिति में हैं।

कार्यशाला में किशोरियों द्वारा पाँच नए असुरक्षित स्थलों की पहचान भी की गई, जिन्हें प्रशासन तक पहुँचाने का वादा किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से परामर्शदाता कुंदन सिंह बिष्ट, CHO लता, जिला बाल संरक्षण इकाई से मदन परगाई उपस्थित रहे। उन्होंने 1098 व 181 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। शिक्षा विभाग की ओर से परामर्शदाता व मोटिवेशनल स्पीकर बीना फुलेरा, सुपरवाइजर कविता रिमझियाल द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों पर संवाद किया गया तथा उपस्थित किशोरियों को इससे बचने की शपथ दिलाई गई।

इसके अतिरिक्त किशोरियों को “गौरा शक्ति ऐप” की जानकारी दी गई, जिससे वे किसी भी प्रकार की असुरक्षा की स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल, वरिष्ठ अध्यापिका, एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया और इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *