
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 12 नवंबर 2025 की है, जब फुटबॉल ग्राउंड के पास वादी आकाश के भाई सचिन पर जानलेवा फायरिंग की गई, जिसमें सचिन के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तहरीर के आधार पर थाना कनखल में मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से पहले 13 नवंबर को आरोपी भरत और रितिक को गिरफ्तार किया। इसके बाद 18 नवंबर को बैरागी कैंप क्षेत्र से तीन और आरोपी—डिकेन्द्र उर्फ डीके, आकाश उर्फ तांत्रिक और कामेन्द्र—को एक होंडा सिटी कार सहित पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी आकाश उर्फ तांत्रिक और डिकेन्द्र पहले भी 26 अगस्त 2025 को गुरुकुल कांगड़ी क्षेत्र में जानलेवा फायरिंग की घटना में शामिल रहे हैं। सभी आरोपी शातिर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर फायरिंग में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का सफल खुलासा किया है।
