हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण की शिकायतों के बाद शुक्रवार दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट ऐपी बाजपेई के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
स्थानीय नागरिकों ने दुकानदारों और ठेले वालों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत की थी, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। इसी को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और नगर निगम की टीम के साथ अतिक्रमण हटवाया।


सिटी मजिस्ट्रेट ऐपी बाजपेई ने सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में चौड़ी नजर आने वाली सड़कें दिन में संकरी गलियों में तब्दील हो जाती हैं, जिससे आवागमन में भारी दिक्कत होती है। प्रशासन की इस कार्रवाई से नागरिकों ने राहत की सांस ली।


