कड़ाके की ठंड के चलते नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में 31 दिसंबर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

Spread the love

नैनीताल जनपद के मैदानी क्षेत्रों में जारी कड़ाके की ठंड, शीतलहर और पाले की गंभीर स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में जिला प्रशासन ने एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा जारी आदेश के अनुसार तहसील हल्द्वानी, लालकुआँ, कालाढूंगी एवं रामनगर क्षेत्र में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को अवकाश रहेगा। यह अवकाश विद्यार्थियों और पंजीकृत बच्चों के साथ-साथ विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों पर भी लागू होगा। संबंधित विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि इस आदेश की सूचना समय से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा और किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *