STF की बड़ी कार्रवाई: लाखों की चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

टनकपुर: टनकपुर में एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 01 किलो 208 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी नवाबगंज, बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर ने थाना टनकपुर पुलिस और एसओजी चंपावत टीम के साथ मिलकर ककराली गेट, टनकपुर से आरोपी को दबोचा। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चरस खेतीखान के दादू नामक व्यक्ति से लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस को इस दौरान कई अन्य तस्करों के बारे में भी अहम जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की तस्करी की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ को दें। संपर्क नंबर 0135-2656202 और 9412029536 पर उपलब्ध हैं।

एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट ने जनवरी 2025 से अब तक 11 किलो 981 ग्राम चरस, 1 किलो 203.46 ग्राम हेरोइन, 7.41 ग्राम एमडीएमए और 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की है।

पुलिस का कहना है कि देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम मे निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, HC मनमोहन सिंह, HC महेन्द्र गिरी, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी, थाना टनकपुर पुलिस टीम मे निरीक्षक चेतन रावत, SI ललित पांडे, HC संजीत कुमार, एसoओoजीo चंपावत टीम मे HC मतलूब खान, HC तपेंद्र जोशी, आरक्षी उमेश राज शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *