कलसिया वैली ब्रिज की मरम्मत: आयुक्त दीपक रावत ने कहा-“लापरवाही बर्दाश्त नहीं”

Spread the love

काठगोदाम: कलसिया वैली ब्रिज की सुरक्षा और मरम्मत कार्य के चलते बंद किए जाने से उत्पन्न यातायात जाम की स्थिति को देखते हुए आयुक्त एवं सचिव, माननीय मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने गुरुवार को वैली ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएच (नेशनल हाइवे) के अधिकारियों को 24 घंटे काम करके रविवार तक ब्रिज को यातायात के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए।

अधीक्षण अभियंता, एनएच, अनिल कुमार ने बताया कि ब्रिज से नट और कई क्रैश बैरियर गायब होने के कारण यह आवागमन के लिए असुरक्षित हो गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि रविवार तक ब्रिज को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा।

आयुक्त दीपक रावत ने एनएच अधिकारियों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने नियमित रूप से ब्रिज की जांच करने और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए सख्त निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।

रावत ने जोर देकर कहा कि वैली ब्रिज पर्वतीय क्षेत्रों के लिए आवागमन का एक महत्वपूर्ण मार्ग है और यातायात बाधित होने से लोगों को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुल को रविवार तक यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाए।

आयुक्त ने यह भी बताया कि काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत ब्रिज का नवनिर्माण प्रस्तावित है, लेकिन तब तक अस्थायी रूप से वैली ब्रिज के माध्यम से यातायात जारी रखा जाएगा।

इस बीच, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कलसिया पुल की मरम्मत के कारण पुलिस द्वारा वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन निर्धारित मार्ग से जाएंगे, जबकि पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी-काठगोदाम आने वाले वाहन रूसी बाईपास और कालाढूंगी के रास्ते आएंगे।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, सीओ सिटी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, अधिशासी अभियंता एनएच और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *