नैनीताल: आमजन को सस्ते एवं किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में जिला विकास प्राधिकरण ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नैनीताल, भीमताल एवं हल्द्वानी जैसे प्रमुख शहरों में किफायती आवासीय भवनों के निर्माण की योजना को हरी झंडी दी गई है। यह निर्णय प्राधिकरण की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त एवं प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक रावत ने की।
बैठक के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्रों के अनुसार निर्माण कार्य की निरंतर निगरानी की जाएगी। यदि स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण या उपयोग पाया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नैनीताल एवं भीमताल जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में भवनों की कमी के कारण आमजन को अधिक किराया देना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए, बेलुवाखान क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किफायती आवासों का निर्माण किया जाएगा।
भीमताल क्षेत्र में भी बड़ी मात्रा में सरकारी भूमि उपलब्ध है, जिसे प्राधिकरण क्रय करने हेतु शासन स्तर पर पत्राचार करेगा, ताकि इन स्थानों पर भी आम लोगों के लिए सस्ते आवास तैयार किए जा सकें। वहीं हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों व श्रमिक वर्ग को उच्च किराये की समस्या से राहत दिलाने के लिए नगर निगम को सरकारी भूमि का चिन्हांकन कर वहां भी किफायती आवास निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भीमताल क्षेत्र में पास हो रहे 60 वर्ग फिट के नक्शों का दुरुपयोग हो रहा था। एक ही नक्शे को कई नामों से पास कराया जा रहा था, जिससे भ्रम और अनियमितता उत्पन्न हो रही थी। ऐसे सभी नक्शों को अस्वीकृत कर दिया गया है। वहीं जिन क्षेत्रों में जनसंख्या थी पर खेती नहीं हो रही थी, उन स्थानों के नक्शों को स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में डीएसबी कैंपस एवं एटीआई के नक्शों को भी स्वीकृति मिली।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी वंदना, प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।