
ऊधमसिंहनगर जनपद में मृतक सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस विभाग की घोर लापरवाही सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कड़ा कदम उठाया है। कोतवाली आईटीआई से जुड़े इस आत्महत्या प्रकरण में जांच व कार्रवाई के दौरान बरती गई गंभीर उदासीनता को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए अधिकारियों में उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष, कोतवाली आईटीआई) तथा उपनिरीक्षक ना.पु. प्रकाश बिष्ट (कोतवाली आईटीआई) शामिल हैं। दोनों अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित है।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारियों को मूल नियम-53 के अंतर्गत अर्द्ध औसत वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। साथ ही, नियमानुसार उन्हें पुलिस लाइन्स में रहना अनिवार्य किया गया है।
एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई को विभागीय जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। मामले को लेकर आगे की जांच एवं विभागीय कार्यवाही जारी है।

