हल्द्वानी: माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में रविवार को हल्द्वानी नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत 13 मदरसों को सील किया गया।
प्रशासनिक कार्रवाई अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि निर्देशों के तहत की गई जांच में हल्द्वानी क्षेत्र में कुल 18 मदरसे ऐसे पाए गए, जो बिना किसी पंजीकरण के संचालित किए जा रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है। इन मदरसों में से 13 को रविवार को सील कर दिया गया, और शेष पर सोमवार को कार्रवाई जारी रहेगी।

अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रकाश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी एवं दीपशिखा अग्रवाल, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कुलदीप पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ सहित विभिन्न थानाध्यक्ष एवं अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
प्रशासन की यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता एवं नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

