हल्द्वानी। आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी के बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई की। शुक्रवार को चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत कई दुकानों से अतिक्रमण कर रखा सामान जप्त किया गया और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई।
मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कई दुकानदारों के चालान भी काटे। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और वे तुरंत अपने सामान को दुकानों के भीतर ले जाने लगे। व्यापारियों और अधिकारियों के बीच इस दौरान तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें चेतावनी दी जा चुकी थी और पूरे बाजार क्षेत्र में सूचना भी प्रसारित की गई थी। बावजूद इसके, अतिक्रमण जारी रहने के कारण यह सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए बाजार क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध के बावजूद प्रशासन ने अपने रुख में कोई नरमी नहीं दिखाई। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे और दुकानदारों के सामान जप्त करने के साथ-साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।