
हरिद्वार: थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत भलस्वागाज निवासी एक व्यक्ति द्वारा 23 मार्च 2025 को अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
नाबालिग अपहृता की त्वरित बरामदगी हेतु पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए लगातार प्रयास किए। टीम की सतत खोजबीन के परिणामस्वरूप 2 अप्रैल 2025 को थाना पालमपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश से अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपी आशीष कुमार पुत्र सतीश कुमार, निवासी नाथौड़ी, थाना गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम मे उ0नि0 जयसिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार मौजूद रहे।

