
हल्द्वानी: हल्द्वानी में शनी बाजार नाला के सुधारीकरण कार्य को गति देने के लिए आज नगर निगम, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग और UUSDA की संयुक्त टीम ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान नाला और उससे सटी सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित अतिक्रमणों को जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि UUSDA द्वारा नाला एवं सड़क निर्माण का कार्य समय पर पूरा किया जा सके और क्षेत्र में जलभराव व यातायात की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जा सके।
संयुक्त निरीक्षण टीम में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, UUSDA के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
