हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने गोला पुल पिकेट पर चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष सुशील जोशी के निर्देशन में की गई इस चेकिंग के दौरान सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (UK 04 AL 0730) पर सवार दो व्यक्तियों अर्जुन और सचिन को रोका गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त अर्जुन के कब्जे से 36.98 ग्राम तथा अभियुक्त सचिन के कब्जे से 15.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत गिरफ्तार कर लिया, साथ ही स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को धारा 60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कब्जे में ले लिया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज कर उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अर्जुन उर्फ नन्नू पुत्र बाबूलाल, निवासी टनकपुर रोड, 16 क्वार्टर राजपुरा, कोतवाली हल्द्वानी (उम्र 30 वर्ष) एवं सचिन पुत्र चंद्रपाल, निवासी राजेंद्र नगर, राजपुर थाना हल्द्वानी (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुशील जोशी, उपनिरीक्षक जगबीर सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद यासीन, कांस्टेबल लक्ष्मण राम, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा (SOG) एवं कांस्टेबल अरुण (SOG) शामिल रहे।
बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी सफलता, स्मैक लेकर जा रहे दो युवक दबोचे, बाइक भी सीज
