हल्द्वानी: हल्द्वानी में चोरगलिया रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित सड़क एक बार फिर धंस गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि विगत वर्ष वर्षा काल के दौरान भी यही सड़क धंस गई थी, जिससे चोरगलिया रोड कई दिनों तक पूरी तरह से बंद रहा और लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतें हुई थीं। बावजूद इसके, अब तक इस मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त नहीं किया गया और अस्थायी रूप से इसे वन वे के रूप में संचालित किया जा रहा था।
कुछ माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा गोला रोड को छोड़ते हुए मजार की ओर एक नई सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था। लेकिन इस कार्य के दौरान मलबे को धंसी हुई पुरानी सड़क पर ही डाल दिया गया, जिससे सड़क की स्थिति और खराब हो गई। पूर्व में भी इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी, परंतु जिम्मेदार विभाग द्वारा मलबा नहीं हटाया गया। अब एक बार फिर भारी बारिश के चलते वही सड़क फिर से धंस गई है और रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि मलबा उस धंसी सड़क पर न डाला गया होता तो शायद यह मार्ग इस बार सुरक्षित रह सकता था और लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती। इस स्थिति से सबसे अधिक प्रभावित स्कूली और कॉलेज जाने वाले छात्र हो रहे हैं, जिन्हें रोजाना इस मार्ग से होकर आवागमन करना होता है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द मलबा हटाकर सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि सुचारु रूप से यातायात बहाल हो सके।