हल्द्वानी– जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर प्रशासन और नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने आज काठगोदाम रेलवे बाजार चौराहे पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान कई अस्थायी व स्थायी ढांचे ध्वस्त किए गए। कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन प्रशासन ने किसी भी प्रकार के दबाव में आए बिना अभियान को जारी रखा।
मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान और नगर आयुक्त ऋचा सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरे अभियान की निगरानी की।

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल का माहौल बन गया। कई दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने इसे एकतरफा बताया, जबकि प्रशासन का कहना है कि कई बार चेतावनी और नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाना पड़ा।