48 घंटे में स्कूटी चोर गिरफ्तार, बनभूलपुरा पुलिस की तेज कार्रवाई

Spread the love

हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी चोरी के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर वाहन बरामद कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वादी आसिफ पुत्र असफाक हुसैन, निवासी इन्द्रानगर, पप्पू का बगीचा ने दिनांक 20 जून 2025 को थाना बनभूलपुरा में सूचना दी थी कि उसकी होंडा एक्टिवा स्कूटी (UK06Q 3799) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्द्रानगर क्षेत्र से चोरी कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर थाना बनभूलपुरा में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 168/25, धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त की पहचान जफर पठान (उम्र 19 वर्ष), पुत्र शंख असगर, निवासी चैनल गेट, छोटी रोड, इन्द्रानगर के रूप में की।

22 जून को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गौला बाईपास रोड, इन्द्रानगर फाटक के आगे यात्री विश्राम गृह के पास से अभियुक्त को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक पुष्कर आर्या, कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा, मोहम्मद यासीन और लक्ष्मण राम शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *