बाजपुर, ऊधमसिंहनगर: सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम ने तहसील बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता द्वारा टोल फ्री नंबर 1064 के माध्यम से दर्ज शिकायत के आधार पर की गई।
शिकायत के अनुसार, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने परवाना चढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता का विपक्षियों के साथ ग्राम केलाखेड़ा की जमीन को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था। कुमाऊं कमिश्नर द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष में निर्णय सुनाए जाने के बाद, शिकायतकर्ता ने अपने एक परिचित को तहसील भेजा, जहां रजिस्ट्रार कानूनगो ने नाम चढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की।
इस शिकायत की जांच सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के निरीक्षक को सौंपी गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने शिकायतकर्ता से 3,500 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद, श्री अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तत्काल एक ट्रैप टीम का गठन किया गया।

आज दिनांक 11 मार्च, 2025 को सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने तहसील बाजपुर में रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मोहन सिंह हाल निवासी विंध्यवासिनी कॉलोनी, चैती चौराहा, काशीपुर, ऊधमसिंहनगर के रहने वाले हैं। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इस सफल कार्रवाई पर निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की कि वे सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर 24X7 सम्पर्क करके भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में अपना योगदान दें।
