किच्छा: उत्तराखंड एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत किच्छा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके कब्जे से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है।
कार्रवाई एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम ने सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में की। इस ऑपरेशन में थाना किच्छा की पुलिस टीम ने भी सहयोग किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चमन बाबू (30 वर्ष) और मोहम्मद शादाब अंसारी (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं।
घटना स्थल के बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को आजाद नगर स्थित शिव मंदिर के सामने से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह हेरोइन शाहबुद्दीन नामक व्यक्ति से लेकर आए थे, जो बरेली के रायनवादा का रहने वाला है। एसटीएफ टीम ने इस संबंध में अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने इस मामले में जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोग निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क कर सकते हैं।
इस ऑपरेशन में एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम के निरीक्षक पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, एचसी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी और थाना किच्छा पुलिस टीम के एसआई हेम चंद्र तिवारी तथा आरक्षी उमेश सिंह शामिल रहे।
एसटीएफ ने स्पष्ट किया है कि ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और नशा तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
